Alto फिर बनी ग्राहकों की पहली पसंद, टॉप 10 में मारुति के 7 वाहन छाए
Advertisement

Alto फिर बनी ग्राहकों की पहली पसंद, टॉप 10 में मारुति के 7 वाहन छाए

2017-18 में भी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार बनी, ढाई लाख से ज्‍यादा रही बिक्री.

वित्‍त वर्ष 2016;17 में 2,41,635 आल्‍टो बिकी थीं. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: मारुति आल्‍टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार है. वित्त वर्ष 2017-18 के सबसे ज्‍यादा बिकने वाले यात्री वाहनों की शीर्ष 10 की सूची में 7 मॉडल अकेले मारुति के हैं जबकि तीन मॉडल हुंडई के हैं. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को यह सूची जारी की है. इसमें बताया गया है कि बीते वित्त वर्ष में 6.99 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,58,539 आल्‍टो बिकीं, इससे पहले वित्‍त वर्ष में 2,41,635 आल्‍टो बिकी थीं. इस तरह आल्‍टो अपना शीर्ष स्‍थान बनाए रखने में सफल रही.

  1. सियाम की शीर्श 10 कारों की सूची में मारुति के सात मॉडल
  2. हुंडई के तीन मॉडल जगह बनाने में सफल, आई10 सर्वाधिक बिकी
  3. मारुति आल्‍टो की बिक्री में सात फीसदी का उछाल आया

दूसरे नंबर पर डिजायर ने झंडे गाड़े 
मारुति सुजुकी की नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डिजायर बिक्री के लिहाज से शीर्श 10 की सूची में दूसरे स्‍थान पर रही. इसकी 1,96,990 यूनिट बिकीं जबकि इसके पहले वित्‍त वर्ष में इसके पुराने संस्‍करण डिजायर टूर ने 1,67,266 यूनिट के साथ तीसरा स्‍थान हासिल किया था. तीसरे स्थान पर मारुति नेक्‍सा बलेनो रही. 2017- 18 में इसकी 1,90,480 इकाई बिकीं जबकि 2016-17 में 1,20,804 इकाई बिकी थीं. चौथे स्थान पर नई लांच हेचबैक स्विफ्ट है, जिसकी 1,75,928 यूनिट बिकी हैं जो इससे पहले 1,66,885 इकाई था. 1,68,644 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की वैगन आर इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर रही.  

ग्रांड आई 10 के भी जलवे
हुंडई मोटर की ग्रांड आई 10 2017-18 में छठवीं सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार रही. इसकी 1,51,113 यूनिट बिकीं. सातवें स्‍थान पर मारुति की एसयूवी विटारा ब्रीजा रही, इसकी कुल 1,48,462 इकाई बिकीं. हुंडई की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 1,36,182 यूनिट के साथ 8वें स्‍थान पर रही. हुंडई की ही लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा नौवां सबसे ज्‍यादा बिकने वाला वाहन रहा और 2017-18 में इसकी 1,07,136 यूनिट बिकीं. दसवें स्‍थान पर मारुति का एक अन्‍य वाहन रहा, जिसकी 94,721 यूनिटें बिकीं.

Trending news