महिंद्रा ग्रूप के सीएमडी आनंद महिंद्रा आज कल अपने बचपन के पसंदीदा खेल (सांप-सीढ़ी) का खेल खेलने में दिलचस्पी रखने लगे हैं। महिंद्रा का मानना है की सेहत के लिहाज से सांप-सीढ़ी का यह खेल काफी प्ररेणादायक है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खेल और सेहत के संबंध में अपने विचार साझा किए।
Trending Photos
नई दिल्ली : महिंद्रा ग्रुप के सीएमडी आनंद महिंद्रा आज कल अपने बचपन के पसंदीदा खेल (सांप-सीढ़ी) का खेल खेलने में दिलचस्पी रखने लगे हैं। महिंद्रा का मानना है की सेहत के लिहाज से सांप-सीढ़ी का यह खेल काफी प्ररेणादायक है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खेल और सेहत के संबंध में अपने विचार साझा किए।
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपनी सेहत तंदुरुस्त कैसे बनाए रखते हैं, इसकी एक झलक सांप-सीढ़ी खेल के प्रति उनके नजरिए से मिलती है।
महिंद्रा का कहना है, 'आप अपने अंदर एक अच्छी आदत विकसित करते हैं तो आपको (सफलता) की सीढ़ी पर चढ़ने का मौका मिल जाएगा और यदि आप एक गलत आदत का अनुसरण करते हैं तो सांप आपको निगल जाएगा।' सांप और सीढ़ी खेल के बारे में ट्वीट करते हुए महिंद्रा ने कहा, 'हम इस खेल को खेलेंगे लेकिन कुछ हासिल करने के लिए यह एक जोखिम भरा प्रयास हो सकता है।'
बहरहाल, जहां स्वास्थ्य की बात हो तो उसके लिए कोई तत्काल सफलता अथवा गारंटी की कोई चीज नहीं हो सकती। इंस्टाग्राम पर पहली बार अपनी तस्वीर पोस्ट करने वाले महिंद्रा के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है। महिंद्रा के ट्विटर पोस्ट की तरह इंस्टाग्राम पर उनका आना बातचीत के एक निरंतर स्रोत का भरोसा देता है।