SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, जानिए पूरी Details
Advertisement
trendingNow1834115

SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, जानिए पूरी Details

अगर आप बचत खाताधारक (Saving Account Holder) हैं और कम ब्याज मिलने से परेशान हैं तो ये खबर आपको बेहतर ब्याज दर दिलाने में काफी कारगर साबित होगी. कोरोना (Corona) काल में घटती कमाई लेकिन बढ़ती महंगाई (Inflation) से आम आदमी (Common People) सकते में है लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा बैंक आपके बचत खाते पर कितना ब्याज दे रहा है.

बचत खातों पर मिल रहा अच्छा ब्याज

दिल्ली: कोरोना (Corona) काल में लोगों की कमाई तो कम हो ही गई थी, ज्यादातर बैंकों ने बचत खातों (Saving Account) पर ब्याज दर भी घटा दी थी. ऐसे में कौन सा बैंक आपको बेहतर ब्याज दे रहा है, ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकारी बैंकों में केनरा और IDBI बचत खातों पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. सेविंग एकाउंट के अलावा हाल ही में केनरा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर चुका है.

  1. किस बैंक की ब्याज दर सबसे ज्यादा
  2. बचत खाताधारकों के लिए अच्छी खबर
  3. जानकार बनिए, बेहतर ब्याज दर पाइए

किस बैंक में कितनी ब्याज दर

बैंकों के ब्याज दर की पूरी रिसर्च के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 3 से 3.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.  कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 3.5 फीसदी से 4 फीसदी की दर से ब्याज दर (Interest Rate) का दावा करता है.  टॉप 10 ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंकों की सूची में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सबसे नीचे है और इस सूची में एसबीआई (SBI) शामिल ही नहीं है, ये हैरान कर देने वाली बात है.

ये भी पढ़ें: Home Loan- Kotak Mahindra bank का लोन और सस्ता, 6.75 फीसदी की दर से पूरा कीजिए घर का सपना

7 फीसदी तक भी मिल रहा है ब्याज

कुछ निजी बैंक 7 फीसदी तक ब्याज दर दे रहे हैं. IDFC बैंक बचत खातों पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं. उनका पालन करने पर ही आपको 7 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिल सकता है. स्मॉल फाइनेंस बैंक भी ऊंचा ब्याज दर देने का दावा करते हैं. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance) 7 फीसदी और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) 6.5 फीसदी की ब्याज दर बचत खातों पर दे रहे हैं लेकिन इसके लिए भी तय गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा.

LIVE TV

Trending news