जनधन योजना के तहत बैंक खातों में 6,000 करोड़ रुपए जमा
Advertisement

जनधन योजना के तहत बैंक खातों में 6,000 करोड़ रुपए जमा

बैंकों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 7.9 करोड़ खाते खोलकर 6,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि संग्रह की है। वित्त मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली : बैंकों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 7.9 करोड़ खाते खोलकर 6,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि संग्रह की है। वित्त मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वित्तीय सेवाओं के विभाग की अतिरिक्त सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना लोगों के लिए खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसका उद्देश्य लोगों को वित्तीय दुनिया में लाना है।’ ‘देश के लोगों ने जनधन योजना के तहत 6,000 करोड़ रुपए जमा किए हैं।’ उन्होंने कारपोरेशन बैंक द्वारा मंगलोर में आयोजित एक वृहद शिविर में कहा कि लोगों द्वारा जमा किए गए धन को बैंक विभिन्न कार्यों व कारोबारों के लिए उपलब्ध कराता है जिससे देश का विकास होता हैं।

 

Trending news