कोल इंडिया में हिस्सेदारी की बिक्री शुरू, शेयर भाव गिरे
Advertisement

कोल इंडिया में हिस्सेदारी की बिक्री शुरू, शेयर भाव गिरे

कोल इंडिया में सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री शुक्रवार को शुरू हो गई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10 बज कर पांच मिनट तक कुल 31.58 करोड़ शेयरों के लिए मंगाई गई बोली में 45.02 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

कोल इंडिया में हिस्सेदारी की बिक्री शुरू, शेयर भाव गिरे

नई दिल्ली : कोल इंडिया में सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री शुक्रवार को शुरू हो गई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10 बज कर पांच मिनट तक कुल 31.58 करोड़ शेयरों के लिए मंगाई गई बोली में 45.02 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

छोटे निवेशकों के लिए 12.63 करोड़ शेयर रखे गए हैं जिसमें 7.20 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि सामान्य वर्ग में रखे गए 50.53 करोड़ शेयरों में करीब 0.75 प्रतिशत के लिए बोलियां आईं। बंबई शेयर बाजार में, कंपनी का शेयर 3.90 प्रतिशत नीचे 360.50 रुपये पर आ गया।

Trending news