सेंसेक्स में भारी उछाल 500 अंक चढ़कर 11 महीने के उच्च स्तर पर हुआ बंद
Advertisement

सेंसेक्स में भारी उछाल 500 अंक चढ़कर 11 महीने के उच्च स्तर पर हुआ बंद

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली के समर्थन से घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को उछाल भरी जहां सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 11 महीने के उच्च स्तर 27,627 अंक तथा निफ्टी 8,400 अंक से उपर बंद हुआ।

सेंसेक्स में भारी उछाल 500 अंक चढ़कर 11 महीने के उच्च स्तर पर हुआ बंद

मुंबई: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली के समर्थन से घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को उछाल भरी जहां सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 11 महीने के उच्च स्तर 27,627 अंक तथा निफ्टी 8,400 अंक से उपर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एक माह के दौरान यह किसी एक दिन की सबसे उंची बढत है। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार धारणा मजबूत हुई। अमेरिका में रोजगार के बारे में सकारात्मक आंकड़ों तथा जापान में सत्तारूढ़ पार्टी को सप्ताहांत के चुनावों में विजय ने निवेशकों की उत्साहित किया।

उनके अनुसार निवेशकों का ध्यान अब कंपनियों के वित्तीय परिणामों के पहले चरण पर केंद्रित हो गया है। टीसीएस व इन्फोसिस के वित्तीय परिणाम क्रमश: गुरुवार व शुक्रवार को आने हैं।

मानसून द्वारा देश के अधिकांश हिस्सों में दस्तक देने तथा जीएसटी के लंबित विधेयक के राज्यसभा में पारित होने की उम्मीदों को बल मिलने से भी बाजार में उत्साह देखा गया।

बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स उंचा खुलने के बाद 499.79 अंक उछलकर 27,629.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 25 मई के बाद यह किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन इसमें 575.70 अंक की तेजी आई थी।

सेंसेक्स का आज का बंद स्तर पिछले साल 19 अगस्त के बाद सबसे उंचा है जबकि यह 27,931.64 अंक पर बंद हुआ था।इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 144.70 अंक लाभ के साथ 8,467.90 अंक पर बंद हुआ। 

जियोजित बीएनपी परिबा फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा,‘ अमेरिका में रोजगार संबंधी सकारात्मक आंकड़ों तथा पहली तिमाही के बेहतर वित्तीय परिणामों की उम्मीद से बाजार में मजबूती आई।’ अमेरिकी बाजारों में साप्ताहांत मजबूती रहने के बीच अधिकांश एशियाई बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।वैश्विक स्तर पर जापान के निक्कई में 3.98 प्रतिशत, हांगकांग में 1.54 प्रतिशत, सिंगापुर में 0.97 प्रतिशत तथा शांगहाए कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत की तेजी आई।

लिवाली समर्थन का सबसे अधिक फायदा अदाणी पोर्ट्स के शेयर को हुआ जो 4.78 प्रतिशत चढा। टाटा मोटर्स का शेयर 4.15 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसी तरह आईसीआईसीआई बंक, एसबीआई, मारति सुजुकी, कोल इंडिया, टाटा स्टील व हीरो मोटोकार्प का शेयर भी मजबूत हुआ।सूचकांक आधारित तीस में 29 शेयर लाभ के साथ बंद हुए जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में गिरावट आई। 

 

 

 

    

 

 

Trending news