भारी बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 541 अंक टूटा
Advertisement

भारी बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 541 अंक टूटा

एडीबी द्वारा भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाने के बाद भारी बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 541 अंक से अधिक टूटकर 26,000 से नीचे आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 से नीचे आ गया।

भारी बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 541 अंक टूटा

मुंबई : एडीबी द्वारा भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाने के बाद भारी बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 541 अंक से अधिक टूटकर 26,000 से नीचे आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 से नीचे आ गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला, लेकिन चौतरफा बिकवाली दबाव से यह 541.14 अंक नीचे 25,651.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का 10 सितंबर के बाद यह सबसे निचला स्तर है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 7,787.75 अंक पर आ गया। हालांकि थोड़ा लिवाली समर्थन मिलने से यह मामूली रूप से उबरा और 165.10 अंक नीचे 7,812 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई विकास बैंक द्वारा 2015-16 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.4 प्रतिशत किए जाने से धारणा कमजोर हुई। इससे पहले एडीबी ने भारत की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

Trending news