उबर के लिए 2017 में दिल्ली-एनसीआर साबित हुआ सबसे बड़ा बाजार
Advertisement

उबर के लिए 2017 में दिल्ली-एनसीआर साबित हुआ सबसे बड़ा बाजार

कंपनी का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर में उसके ग्राहकों ने साल में प्रति व्यक्ति 1969 यात्राएं कीं.

कैब कंपनी के मुताबित एक व्यक्ति ने औसतन एक दिन में पांच यात्राएं (राइड) कीं.

मुंबई: टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी कंपनी उबर के लिए दिल्ली सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है. कंपनी का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर में उसके ग्राहकों ने साल में प्रति व्यक्ति 1969 यात्राएं कीं. उबर ने मंगलवार (12 दिसंबर) को दावा किया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उसके हर ग्राहक ने औसतन 2017 में 1,969 यात्राएं कीं. इस लिहाज से एक व्यक्ति ने औसतन एक दिन में पांच यात्राएं (राइड) कीं.

  1. इस वर्ष उबर का सबसे व्यस्त दिन शुक्रवार और हफ्ते का सबसे व्यस्त घंटा 6 शाम बजे रहा.
  2. कंपनी ने कहा कि 11 अगस्त को उसकी बुकिंग सबसे ज्यादा थी.
  3. उबर पूल ट्रिप सेवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बेंगलुरु, हैदराबाद में हुआ. 

उबर इंडिया और दक्षिणी एशिया के अध्यक्ष अमित जैन ने बयान में कहा, "2017 में हमने एक स्टार्टअप से आगे बढ़ते हुए मजबूत कारोबार की ओर ध्यान केंद्रित किया. इसके परिणामस्वरूप वृद्धि दर दहाई अंक में दर्ज की गई और लोगों हमारे नेटवर्क के माध्याम एक दिन में 10 लाख से ज्यादा यात्राएं कर रहे हैं. "

देश में इस वर्ष उबर का सबसे व्यस्त दिन शुक्रवार और हफ्ते का सबसे व्यस्त घंटा 6 शाम बजे रहा. कंपनी ने कहा कि 11 अगस्त को उसकी बुकिंग सबसे ज्यादा थी. उबर पूल ट्रिप सेवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बेंगलुरु और हैदराबाद में किया गया. इसके बाद कोलकाता तथा दिल्ली का नंबर है. 

Trending news