स्मार्ट सिटी, शहरी नवीनीकरण योजना का मसौदा तैयार
Advertisement

स्मार्ट सिटी, शहरी नवीनीकरण योजना का मसौदा तैयार

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि प्रस्तावित 100 स्मार्ट शहर बनाने और नए शहरी बदलाव मिशन के लिये योजना का मसौदा जल्द जारी किया जायेगा।

मुंबई : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि प्रस्तावित 100 स्मार्ट शहर बनाने और नए शहरी बदलाव मिशन के लिये योजना का मसौदा जल्द जारी किया जायेगा।

नायडू ने यहां स्मार्ट सिटी पर आयोजित एक सेमिनार में कहा, ‘हमारी मंशा है कि हम स्मार्ट शहरों और शहरी बदलाव एवं कायाकल्प के लिये अटल मिशन (अमृत) कार्यक्रम दोनों ही योजनाओं के लिए खाका इस माह जारी करें। योजना के तहत 500 शहरों का साथ-साथ कायाकल्प किया जायेगा।’ 

सरकार ने अगले पांच साल के दौरान दोनों योजनाओं में करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है। 100 स्मार्ट शहरों के लिये जहां 48,000 करोड़ रुपये रखे गये हैं वहीं 500 शहरों में अमृत योजना के तहत 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि शहरों का चयन सिटी- चैलेंज प्रतिस्पर्धा के जरिये किया जायेगा जिसमें विभिन्न मानकों के आधार पर कि चयन के लिये शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

नायडू ने कहा कि स्मार्ट शहरों का विकास केवल सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘हमने केवल 1,000 अरब रुपये का आवंटन किया है, लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिये हमें निजी क्षेत्र के समर्थन की आवश्यकता होगी। इसलिये हमारा जोर पीपीपी पर होगा।’ 

शहरी विकास मंत्री ने कहा अब तक 14 देशों ने स्मार्ट शहर कार्यक्रम में निवेश में रुचि दिखाई है। ‘जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी- जीका’ और विश्व बैंक के अलावा 14 देशों ने इसमें रुचि दिखाई है। ये देश स्मार्ट शहरों के हमारे मिशन में वित्तपोषण में भागीदार बनने के इच्छुक हैं।’

Trending news