ईबे का सर्वेः त्योहारी सीजन में ज्वैलरी और कपड़ों की खरीदारी पर रहेगा जोर
Advertisement

ईबे का सर्वेः त्योहारी सीजन में ज्वैलरी और कपड़ों की खरीदारी पर रहेगा जोर

ई-कॉमर्स कंपनी ईबे इंडिया के एक सर्वे के अनुसार इस त्योहारी सीजन में दिल्ली में लोग आभूषण, होम अप्लायंसेज और परिधानों की खरीदारी पर जोर देंगे। हालांकि मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट सबसे अधिक खरीदे जाने का अनुमान है।

ईबे का सर्वेः त्योहारी सीजन में ज्वैलरी और कपड़ों की खरीदारी पर रहेगा जोर

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी ईबे इंडिया के एक सर्वे के अनुसार इस त्योहारी सीजन में दिल्ली में लोग आभूषण, होम अप्लायंसेज और परिधानों की खरीदारी पर जोर देंगे। हालांकि मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट सबसे अधिक खरीदे जाने का अनुमान है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट को 2014 के त्योहारी सीजन के रूझानों के अनुसंधान और विश्लेषण पर आधारित बताते हुए कहा कि इस बार त्यौहारों के दौरान खरीदारों के लिए क्रमश: आभूषण, घरेलू सामान, कपड़े, किचन-डाइनिंग और घड़ियां प्रमुख आकर्षण होंगे।

इसके अनुसार ईबे इंडिया का मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन के दौरान लोग आभूषण, होम अप्लायंसेज, परिधान आदि की खरीदारी करेंगे। इसके साथ ही वे घड़ियों और रसोई के सामान पर भी ध्यान देंगे।

अध्ययन का मानना है कि त्योहारी सीजन में मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट सबसे अधिक खरीदे जाने वाले उत्पाद बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ebay.in पर 45 लाख खरीदारों में से 12 फीसदी दिल्ली के हैं। ईबे सेंसस (2014) के अनुसार दिल्ली भारत का शीर्ष ई-कॉमर्स हब है। 

Trending news