ETF में हर महीने लगभग 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा EPFO
Advertisement

ETF में हर महीने लगभग 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में हर महीने 410 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है।

ETF में हर महीने लगभग 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा EPFO

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में हर महीने 410 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है।

ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ईपीएफओ मौजूदा वित्त वर्ष में हर महीने ईटीएफ में लगभग 410 करोड़ रुपये निवेश कर सकता है। संगठन की हर महीने अपनी बढती जमाओं का 5 प्रतिशत निवेश करने की योजना है। मौजूदा समय में ईपीएफओ की जमा में औसतन मासिक वृद्धि 8200 करोड़ रुपये होती है। इसका पांच प्रतिशत लगभग 410 करोड़ रुपये बनता है।

ईपीएफओ के शीर्ष निर्णयक निकाय केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) ने शेयर बाजारों में निवेश शुरू करने का फैसला मार्च में किया था। इसी शुरआत इस वित्त वर्ष में ईटीएफ में निवेश के साथ की जाएगी।

 

Trending news