वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की विकास दर के पूर्वानुमान को कम आंका
Advertisement

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की विकास दर के पूर्वानुमान को कम आंका

भारत की विकास दर के अपने पूर्वानुमान को इस वित्तीय वर्ष के लिए कम करके 7.8 प्रतिशत के स्तर पर आंकते हुए वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने मंगलवार को कहा कि देश का कारोबारी माहौल तुलनात्मक तौर पर कमजोर है और इसे सुधरने में समय लगेगा।

नयी दिल्ली : भारत की विकास दर के अपने पूर्वानुमान को इस वित्तीय वर्ष के लिए कम करके 7.8 प्रतिशत के स्तर पर आंकते हुए वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने मंगलवार को कहा कि देश का कारोबारी माहौल तुलनात्मक तौर पर कमजोर है और इसे सुधरने में समय लगेगा।

फिर भी इस साल भारत चीन से ज्यादा तेजी से विकास करेगा। फिच की राय इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा सकती है क्योंकि इससे पहले आज एक और वैश्विक कंपनी मूडी ने चेतावनी दी थी कि भारत में नीतिगत बाधाओं के जोखिम को लेकर चिंताएं बढ़ रहीं हैं।

Trending news