Trending Photos
पेरिस: फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने गूगल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. फ्रांस ने गूगल पर ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में 'डोमिनेटिंग पोजीशन' यानी एडवरटाइजिंग पॉवर का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है.
फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने एक बयान में कहा कि गूगल के तौर तरीके खासतौर पर गंभीर हैं क्योंकि वे कुछ बाजारों में उसके कंपटीटर और मोबाइल साइट्स के पब्लिशर और एप्लिकेशन यूनिट्स को दंडित करते हैं.
बयान में कहा गया, 'रेगुलेटर इस बात की याद दिलाता है कि वर्चस्वपूर्ण स्थिति वाली कंपनी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह दूसरों के हित की अनदेखी नहीं करेगी.' इसमें कहा गया कि अमेरिकी IT कंपनी ने इस मामले में तथ्यों को चुनौती नहीं दी और बदलावों के प्रस्ताव किए हैं. संस्था की प्रमुख इसाबेल ड सिल्वा ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व निर्णय है.
LIVE TV