सोना वायदा भाव में 225 रुपये की गिरावट, अब 28,374 रुपये/10 ग्राम
Advertisement

सोना वायदा भाव में 225 रुपये की गिरावट, अब 28,374 रुपये/10 ग्राम

कमजोर होते वैश्विक रूख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 28,374 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से भी इस बहुमूल्य धातु की कीमत में गिरावट आई।

सोना वायदा भाव में 225 रुपये की गिरावट, अब 28,374 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली: कमजोर होते वैश्विक रूख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 28,374 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से भी इस बहुमूल्य धातु की कीमत में गिरावट आई।

एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 225 रुपये अथवा 0.79% की गिरावट के साथ 28,374 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 363 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 223 रुपये अथवा 0.77% की गिरावट के साथ 28,639 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 78 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट अधिकांशतया वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के अनुरूप थी जहां डॉलर की तेजी के कारण सोना एक माह के निम्न स्तर तक नीचे चला गया। इस बीच सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.23% की गिरावट के साथ 1,213.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Trending news