‘अक्षय तृतीया’ पर नहीं चमका सोना
Advertisement

‘अक्षय तृतीया’ पर नहीं चमका सोना

वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 0.15 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 26,797 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि ‘अक्षय तृतीया’ के पावन मौके पर हाजिर बाजार में फुटकर विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के कारण हानि कुछ सीमित हो गई।

 ‘अक्षय तृतीया’ पर नहीं चमका सोना

नई दिल्ली  : वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 0.15 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 26,797 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि ‘अक्षय तृतीया’ के पावन मौके पर हाजिर बाजार में फुटकर विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के कारण हानि कुछ सीमित हो गई।

एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,797 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,742 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 28 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,984 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 32 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

हाजिर बाजार में चेन्नई में शुरआती कारोबार में सोना का गिरावट दर्शाता 27,200 रपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोने में गिरावट विदेशों में कमजोरी के रख के अनुरूप थी लेकिन सोने और चांदी की लिवाली के लिए पावन मौका माने जाने वाले पर्व ‘अक्षय तृतीया’ के मौके पर फुटकर विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के कारण हानि कुछ सीमित हो गई। इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,193.70 डालर प्रति औंस रह गई।

Trending news