सोना तीन माह के उच्चस्तर पर, चांदी में भी उछाल जारी
Advertisement

सोना तीन माह के उच्चस्तर पर, चांदी में भी उछाल जारी

वैश्विक तेजी और शादी-विवाह वालों की मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार दूसरे दिन 325 रूपये की तेजी के साथ तीन माह के उच्चस्तर 27,890 रूपये प्रति दस ग्राम हो गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा भारी उठाव के चलते चांदी के भाव 1000 रूपये चढ़कर 39,500 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे।

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी और शादी-विवाह वालों की मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार दूसरे दिन 325 रूपये की तेजी के साथ तीन माह के उच्चस्तर 27,890 रूपये प्रति दस ग्राम हो गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा भारी उठाव के चलते चांदी के भाव 1000 रूपये चढ़कर 39,500 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में मजबूत रूख के बीच मौजूदा शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं लिवाली के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया। विदेशों में सोने के भाव चढ़कर पांच सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये।

घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले न्यूयार्क के बाजार में कल रात सोने के भाव 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 1215.10 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 3.70 प्रतिशत चढ़कर 17.09 डालर प्रति औंस हो गये।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 325 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,890 रूपये और 27,740 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 10 फरवरी को देखा गया था। गिन्नी के भाव 100 रूपये की तेजी के साथ 23,900 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 1000 रूपये की तेजी के साथ 39,500 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1085 रूपये चढ़कर 39,450 रूपये प्रति किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 57,000 : 58,000 रूपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

Trending news