सोने में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, अब 29650 रुपये/10 ग्राम
Advertisement

सोने में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, अब 29650 रुपये/10 ग्राम

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपये बढ़कर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, अब 29650 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपये बढ़कर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये बढ़कर 41,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रख के अलावा शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से मुख्यत: सोना और चांदी में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.82 प्रतिशत बढ़कर 1,212.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 1.13 प्रतिशत बढकर 16.97 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,650 रुपये और 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कल के कारोबार में भी सोना 150 रुपये चढ़ा था।

हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 41,400 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 50 रुपये बढ़कर 41,270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

 

Trending news