सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी घटी
Advertisement

सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत क्रमश: 50 रुपये की गिरावट के साथ 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,685 रुपए टूटकर 38,350 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत क्रमश: 50 रुपये की गिरावट के साथ 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,685 रुपए टूटकर 38,350 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होने के अलावा डॉलर मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं और डॉलर से संबंधित अन्य जिंसों की मांग कमजोर पड़ने से मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में उतार चढ़ाव के बीच सोना 1,257.90 डॉलर तक लुढ़कने के बाद में आंशिक रूप से सुधरकर सप्ताहांत में 1,283.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई और यह आगे और टूटकर 28,100 और 27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। सप्ताहांत की ओर वैश्विक रख के अनुरूप इसमें मामूली सुधार देखने को मिला और अंत में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 50 रपये की गिरावट प्रदर्शित करता क्रमश: 28,350 रुपए और 28,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के दौरान उतार चढ़ाव के बीच गिन्नी के भाव 24,000 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुए।

दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 1,685 रुपए की भारी गिरावट के साथ 38,350 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,740 रुपए की गिरावट के साथ 38,135 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्के के भाव 2,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 63,000 रुपए और बिकवाल 64,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

 

Trending news