सोना 250 रुपये महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल
Advertisement

सोना 250 रुपये महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

मजबूत होते वैश्विक रूख के बीच शादी विवाह के लिए आभूषण विक्रेताओं की मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

सोना 250 रुपये महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

नई दिल्ली : मजबूत होते वैश्विक रूख के बीच शादी विवाह के लिए आभूषण विक्रेताओं की मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

सोने में तेजी को देखते हुये औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज की गई और इसका भाव 38,350 रुपये किलो हो गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं की शादी विवाह के मौसम की लिवाली के अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में व्यक्त अनुमान की तुलना में चौथी तिमाही में धीमी गति से वृद्धि करने से बहुमूल्य धातुओं की मांग जोर पकड़ने लगी और वैश्विक बाजार में मजबूती का रख बन गया जिससे यहां भी कीमतों में तेजी रही।

घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रख निर्धारित करने वाले न्यूयार्क बाजार में सोने की कीमत 1.99 प्रतिशत बढ़कर 1,283.10 डॉलर प्रति औंस हो गई जो 15 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। चांदी भी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 17.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 250..250 रपये बढ़कर क्रमश: 28,350 रुपये और 28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। विगत दो दिनों के कारोबार में इसमें 320 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत 100 रुपये के सुधार के साथ 24,000 रुपये प्रति 8 ग्राम हो गई।

इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 800 रुपये की तेजी के साथ 38,350 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 860 रुपये बढ़कर 38,135 रुपये किलो हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 63,000 रुपये और बिकवाल 64,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे।

Trending news