सोना और चांदी में गिरावट, अब सोना 29550 रुपये प्रति 10 ग्राम
Advertisement

सोना और चांदी में गिरावट, अब सोना 29550 रुपये प्रति 10 ग्राम

विदेशों में कमजोरी और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में दो दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और इस महंगी धातु का भाव आज 175 रुपये की गिरावट साथ 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

 सोना और चांदी में गिरावट, अब सोना 29550 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली: विदेशों में कमजोरी और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में दो दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और इस महंगी धातु का भाव आज 175 रुपये की गिरावट साथ 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कमजोर पड़ने से चांदी भी चार दिन की तेजी के बाद 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति किग्रा पा आ गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग होने से सोने की कीमतों पर दवाब बढ़ गया।

सिंगापुर में सोना 0.41% की गिरावट के साथ 1,203.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.59% की गिरावट के साथ 16.96 डॉलर प्रति औंस पर थी। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता के भाव 175-175 रपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,550 रुपये और 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। विगत दो दिनों के कारोबार में सोने में 150 रुपये की तेजी आई थी।

हालांकि गिन्नी 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 330 रुपये की गिरावट के साथ 41,340 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का, लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Trending news