उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोना और चांदी सस्ता
Advertisement

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोना और चांदी सस्ता

वैश्विक बाजार में मिश्रित रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गयी।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोना और चांदी सस्ता

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में मिश्रित रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गयी।

घरेलू शेयर बाजार में स्थिति मजबूत होने के कारण धन में बाहर चले जाने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। अमेरिकी केन्द्रीय बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किये जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार.चढ़ाव देखा गया। न्यू यार्क में सोने के भाव 1194.20 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 16.07 डालर प्रति औंस कमजोर बंद हुए।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 27,380 रूपये और 27,180 रूपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले। बाद में विदेशों में कमजोर रूख के कारण लिवाली समर्थन नहीं मिलने से अंत में 40 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,310 रूपये और 27,110 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रूपये टूटकर 23,700 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 2145 रूपये की गिरावट के साथ 36,140 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1765 रूपये की हानि के साथ 36,940 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 5000 रूपये की गिरावट के साथ 59,000 : 60,000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Trending news