कमजोर मांग, वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी की कीमतों में गिरावट
Advertisement

कमजोर मांग, वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी की कीमतों में गिरावट

विदेशों में कमजोरी के रख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में चार दिनों की तेजी के बाद आज सोना 20 रुपये घटकर 27,230 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी को भी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह 500 रुपये गिरकर 38,000 रुपये प्रति किलो रह गई।

कमजोर मांग, वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली : विदेशों में कमजोरी के रख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में चार दिनों की तेजी के बाद आज सोना 20 रुपये घटकर 27,230 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी को भी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह 500 रुपये गिरकर 38,000 रुपये प्रति किलो रह गई।

बाजार सू़त्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रख से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट रही। घरेलू बाजार में कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार सिंगापुर में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,213.21 डॉलर प्रति औंस रह गया जो कल 1,214.84 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी की कीमत 0.3 प्रतिशत घटकर 16.93 डॉलर प्रति औंस रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 20 .20 रुपये घटकर क्रमश: 27,230 रुपये और 27,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले पिछले चार सत्रों में सोने में 675 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, सीमित सौदों के कारण गिन्नी की कीमत 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर रही।

चांदी तैयार की कीमत 500 रुपये घटकर 38,000 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 290 रुपये घटकर 37,890 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 57,000 रुपये और बिकवाल 58,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

Trending news