कमजोर वैश्विक संकेत, हल्की मांग से सोना-चांदी में गिरावट
Advertisement

कमजोर वैश्विक संकेत, हल्की मांग से सोना-चांदी में गिरावट

दो दिनों की तेजी के बाद आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कमजोर रहने से चांदी भी 550 रुपये नीचे खिसक कर 36,150 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

नई दिल्ली : दो दिनों की तेजी के बाद आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कमजोर रहने से चांदी भी 550 रुपये नीचे खिसक कर 36,150 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट का एक कारण विदेशों में इसका कमजोर होना रहा। अमेरिकी डॉलर की मजबूती से बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से भी सोने के भाव पर असर पड़ा। सिंगापुर में सोना 0.3 प्रतिशत घट कर 1,176 डॉलर प्रति औंस रह गया। 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रपये में सुधार से बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो गया जिसके कारण भी सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया। आज दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 63.76 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर चल रहा था।

घरेलू मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,850 रुपये और 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। हालांकि गिन्नी 23,300 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर कायम रही। चांदी हाजिर 550 रुपये की गिरावट के साथ 36,150 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 670 रुपये की गिरावट के साथ 35,710 रुपये प्रति किग्रा रही। चांदी सिक्का लिवाल 54,000 रुपये और बिकवाल 55,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Trending news