त्योहारी मांग से सोने, चांदी की चमक बढ़ी
Advertisement

त्योहारी मांग से सोने, चांदी की चमक बढ़ी

मजबूत वैश्विक रुख के बीच चालू त्योहारी सत्र के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 75 रुपए की तेजी के साथ 27,775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 225 रुपए की बढ़त के साथ 38,850 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

त्योहारी मांग से सोने, चांदी की चमक बढ़ी

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच चालू त्योहारी सत्र के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 75 रुपए की तेजी के साथ 27,775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 225 रुपए की बढ़त के साथ 38,850 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारी मांग के अलावा डॉलर कमजोर होने से विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख से यहां भी इनकी कीमतों में तेजी आई। घरेलू कीमतों पर असर डालने वाले बाजार, लंदन में सोना 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,241.36 डॉलर प्रति औंस हो गया दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 75 .75 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,775 रुपए और 27,575 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। शनिवार के कारोबार में इसमें 160 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी के भाव 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बने रहे।

इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 225 रुपए की तेजी के साथ 38,850 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 250 रुपए की तेजी के साथ 38,650 रुपए प्रति किग्रा हो गई। चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गयी।

 

Trending news