कमजोर वैश्विक रूख और घटती मांग से सोना और चांदी सस्ता
Advertisement

कमजोर वैश्विक रूख और घटती मांग से सोना और चांदी सस्ता

वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रूख और मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 80 रूपये नीचे खिसक कर 29,570 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 80 रूपये टूट कर 39,500 रूपये प्रति किग्रा रह गयी।

कमजोर वैश्विक रूख और घटती मांग से सोना और चांदी सस्ता

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रूख और मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 80 रूपये नीचे खिसक कर 29,570 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 80 रूपये टूट कर 39,500 रूपये प्रति किग्रा रह गयी।

कमजोर वैश्विक रूख के अनुरूप व्यापक तौर पर कारोबारी धारणा सुस्त रही क्योंकि निवेशकों की निगाह अमरिकी ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं पर टिकी है। इससे डॉलर में मजबूती आई है और बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय बाजारों मांग कमजोर होने से आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण लिवाली गतिविधियां सुस्त रहीं और कीमतें प्रभावित हुई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,242.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 80-80 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,570 रूपये और 29,420 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी 23,100 रूपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही।

इसी प्रकार चांदी तैयार 80 रूपये की गिरावट के साथ 39,500 रूपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 60 रूपये की गिरावट के साथ 39,465 रूपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 67,000 रूपये और बिकवाल 68,000 रूपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए।

Trending news