एयर इंडिया से इस्तीफा दे चुके 30 पायलटों का लाइसेंस हो सकता है रद्द
Advertisement

एयर इंडिया से इस्तीफा दे चुके 30 पायलटों का लाइसेंस हो सकता है रद्द

एयर इंडिया से इस्तीफा दे चुके 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार और संबंद्ध विभाग इस्तीफा दे चुके इन ड्रीमलाइनर पायलटों के लाइसेंस रद्द करने पर विचार कर रहा है। 

एयर इंडिया से इस्तीफा दे चुके 30 पायलटों का लाइसेंस हो सकता है रद्द

नई दिल्ली: एयर इंडिया से इस्तीफा दे चुके 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार और संबंद्ध विभाग इस्तीफा दे चुके इन ड्रीमलाइनर पायलटों के लाइसेंस रद्द करने पर विचार कर रहा है। 

गौरतलब है कि बुधवार को 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों ने एयर इंडिया से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले सभी ड्रीमलाइनर पायलों के पास 4 हजार घंटे की औसत उड़ना का अनुभव है। एक अंग्रेजी अखबार का रिपोर्ट के मुताबिक, इन पायलटों के प्रशिक्षण में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
 
पायलटों के इस्तीफे के बाद एयर इंडिया के सामने मानव संसाधन की चुनौती खड़ी हो गई है। बताया जा रहा था कि इन पायलटों के पास जितना अनुभव है उससे आधे के अनुभव में किसी भी प्राइवेट एयरलाइंस में कैप्टन बना जा सकता है। सूत्रों की माने तो अब सरकार  और संबंद्ध विभाग पायलटों के इस्तीफे पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द करने पर विचार कर रहा है।

Trending news