HAL ने ब्रह्मोस से लैस पहला सुखोई-30 वायुसेना को सौंपा
Advertisement

HAL ने ब्रह्मोस से लैस पहला सुखोई-30 वायुसेना को सौंपा

एचएएल ने भारतीय वायुसेना को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल- ब्रह्मोस से लैस पहला सुखोई-30 लड़ाकू विमान आज सौंपा। ब्रह्मोस मिसाइल लगने से यह लड़ाकू विमान ‘बहुत घातक’ बन गया है।

बेंगलुरु : एचएएल ने भारतीय वायुसेना को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल- ब्रह्मोस से लैस पहला सुखोई-30 लड़ाकू विमान आज सौंपा। ब्रह्मोस मिसाइल लगने से यह लड़ाकू विमान ‘बहुत घातक’ बन गया है।

एचएएल के चेयरमैन टी. सुवर्ण राजू ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘सुखोई-30 में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल लगने से यह बहुत घातक हथियार वाला लड़ाकू विमान बन गया है।’ राजू ने कहा कि एचएएल ने अपनी आंतरिक डिजाइन टीम द्वारा गहन विश्लेषण के बाद ब्रह्मोस को इस विमान में लगाया है। इस विमान को यहां चल रहे ‘एयरो इंडिया 2015’ में भारतीय वायुसेना को सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि एचएएल ने बीएपीएल (ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड) को किफायती देशज समाधान उपलब्ध कराया है। ‘यह एचएएल के लिए गर्व का क्षण है। सुखोई-30 विमान में ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक एकीकरण, डीआरडीओ, एचएएल और भारतीय वायुसेना के बीच तालमेल दिखाता है। हमें रिकार्ड समय के भीतर दूसरा विमान पेश किए जाने की उम्मीद है।’

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक (वैमानिकी) डॉ. के. तमिलमणि द्वारा एयर मार्शल एस.बी.पी. सिन्हा को उड़ान मंजूरी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं, महानिदेशक (वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन) ए.एम. राजा कन्नू द्वारा एयर मार्शल सुखचैन सिंह को विमान स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Trending news