बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा, आईटी, दूरसंचार, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी सेक्टर में भर्तियों में आई तेजी
Advertisement

बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा, आईटी, दूरसंचार, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी सेक्टर में भर्तियों में आई तेजी

बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा, आईटी तथा दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। टाइम्सजॉब्स.कॉम रिक्रूट एक्स के सर्वे के अनुसार सरकार की डिजिटल इंडिया व स्मार्ट शहर जैसी पहलों से इन क्षेत्रों में नियुक्तियां बढ़ी हैं।

बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा, आईटी, दूरसंचार, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी सेक्टर में भर्तियों में आई तेजी

नयी दिल्ली : बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा, आईटी तथा दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। टाइम्सजॉब्स.कॉम रिक्रूट एक्स के सर्वे के अनुसार सरकार की डिजिटल इंडिया व स्मार्ट शहर जैसी पहलों से इन क्षेत्रों में नियुक्तियां बढ़ी हैं।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि आईटी और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में नियुक्तियां लगातार बढ़ रही हैं और नवंबर में इन क्षेत्रों में प्रतिभाओं की मांग 17% बढ़ी। इसी तरह नवंबर, 2014 से नवंबर, 2015 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र में भी नियुक्तियों में 9% का इजाफा हुआ। वहीं सलाहकार सेवा क्षेत्र में नियुक्तियां 4% बढ़ीं।

टाइम्सजॉब्स.कॉम के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विवेक मधुकर ने कहा, डिजिटलीकरण तथा और नीतिगत सुधारों से वृद्धि का यह रूख अगले साल भी जारी रहेगा।

 

Trending news