रिलायंस में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा
Advertisement

रिलायंस में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ दो महीने के उच्च स्तर 27,364.92 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार में तेजी आयी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अच्छे वित्तीय नतीजे के बाद उसकी अगुवाई में यह तेजी आयी।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ दो महीने के उच्च स्तर 27,364.92 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार में तेजी आयी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अच्छे वित्तीय नतीजे के बाद उसकी अगुवाई में यह तेजी आयी।

इसके अलावा, चीन द्वारा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा किये जाने की उम्मीद में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। चीन में आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में छह साल में सबसे धीमी रही, इससे नये प्रोत्साहन की उम्मीद बनी है।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मजबूती के साथ 27,305.62 अंक पर खुला और एक समय 27,387.91 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 150.32 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,364.92 पर बंद हुआ। इससे पहले, 21 अगस्त को यह 27,366.07 अंक तक गया था। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 585 अंक से अधिक मजबूत हो चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.90 अंक या 0.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,275.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,283.05 से 8,239.20 अंक के दायरे में रहा।

बीएसई तथा एनएसई पर सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव रिलायंस इंडस्ट्रीज का पड़ा। कंपनी का शेयर बीएसई में 5.61 प्रतिशत मजबूत होकर 963.40 पर पहुंच गया। कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6,720 करोड़ रुपये रहा जो किसी एक तिमाही में अब तक का सर्वाधिक है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, डा. रेड्डी तथा हीरो मोटो कार्प शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एल एंड टी तथा हिंडाल्को में गिरावट दर्ज की गयी। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख तथा यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी से भी धारणा को बल मिला।

Trending news