मात्र 19 साल में ब्रिटेन का सबसे युवा करोड़पति बना भारतीय मूल का अक्षय
Advertisement

मात्र 19 साल में ब्रिटेन का सबसे युवा करोड़पति बना भारतीय मूल का अक्षय

रूपारेलिया स्कूल में पढ़ने के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं. 

(तस्वीर अक्षय रुपारेलिया के फेसबुक से साभार)

लंदन : भारतीय मूल के एक 19 साल के अक्षय रूपारेलिया का नाम ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है. अक्षय एक ऑनलाइन इस्टेट कंपनी चलाते हैं जिसकी मूल्य महज एक साल में एक करोड़ 20 लाख रुपए आंका गया है. उनकी कंपनी Doorstep.co.uk 16 महीने के भीतर ब्रिटेन की 18 बड़ी ऑनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई. 

  1. रिश्तेदारों से उधार लेकर की कंपनी की शुरुआत 
  2. कंपनी में इस समय 12 लोग करते हैं काम 
  3. ठुकरा दिया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का ऑफर 

रूपारेलिया अपनी स्कूलिंग करने के साथ ही बिजनेस भी करते हैं. उनका दावा है कि उन्होंने जबसे अपना बिजनेस सेटअप किया है, तब से लेकर अबतक वह 10 करोड़ पौंड कीमत की जमीन का सौदा करवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अमेजन, फ्लिपकार्ट के लिए सबसे बड़ा खतरा बनी यह कंपनी

अक्षय ने इस कंपनी की शुरूआत अपने रिश्तेदारों से सात हजार पौंड उधार लेकर की थी, लेकिन अब उनकी कंपनी में 12 लोग काम करते हैं. 

अक्षय को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैथमैटिक्स की पढ़ाई का ऑफर भी आया, लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस पर ध्यान देने और उसे बढ़ावा देने का फैसला लिया. अक्षय के पिता कौशिक एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका बधिर बच्चों के स्कूल में सहायक शिक्षिका है. 

Trending news