मध्यम वर्ग के कारण आईफोन की ब्रिकी बढी: एप्पल के CEO टिम कुक
Advertisement

मध्यम वर्ग के कारण आईफोन की ब्रिकी बढी: एप्पल के CEO टिम कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि भारत व चीन जैसे उदीयमान बाजारों में मध्यवर्ग तथा पहली बार आईफोन खरीदने वाले लोगों के कारण ही जनवरी मार्च तिमाही में आईफोन की ब्रिकी में अच्छी खासी बढोतरी दर्ज की गई।

न्यूयॉर्क : एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि भारत व चीन जैसे उदीयमान बाजारों में मध्यवर्ग तथा पहली बार आईफोन खरीदने वाले लोगों के कारण ही जनवरी मार्च तिमाही में आईफोन की ब्रिकी में अच्छी खासी बढोतरी दर्ज की गई।

कुक ने उम्मीद जताई कि यह रकम आगे भी बने रहने की उम्मीद है। कैलिफोर्निया की इस कंपनी ने जनवरी मार्च 2015 की तिमाही में 6.12 करोड़ आईफोन बेचे। कंपनी का कहना है कि दूसरी तिमाही में एप्पल के कारोबार में उदीयमान बाजारों का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत रहा।

एप्पल का वित्त वर्ष अक्तूबर सितंबर की अवधि में रहता है। कंपनी ने कल कहा कहा कि जनवरी मार्च की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.6 अरब डालर रहा। उसका लगभग 69 प्रतिशत कारोबार अंतरराष्ट्रीय ब्रिकी से आता है।

 

Trending news