मुकेश अंबानी ने इस मामले में पेश की मिसाल, लगातार 10वें साल हुआ यह
Advertisement

मुकेश अंबानी ने इस मामले में पेश की मिसाल, लगातार 10वें साल हुआ यह

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से मिसाल पेश की है. देश के सबसे अमीर शख्स ने लगातार 10वें साल अपनी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया.

मुकेश अंबानी ने इस मामले में पेश की मिसाल, लगातार 10वें साल हुआ यह

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से मिसाल पेश की है. देश के सबसे अमीर शख्स ने लगातार 10वें साल अपनी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा उन्होंने अपनी मर्जी से किया है. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में अंबानी की सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उनका सालाना वेतन पिछले साल की ही तरह 15 करोड़ रुपये ही है.

24 करोड़ से घटाकर किया था 15 करोड़
अंबानी ने फाइनेंशियल ईयर 2008-09 से अपना वेतन, अन्य लाभ, भत्ते और कमीशन 15 करोड़ रुपये ही रखा हुआ है. इससे पहले उनका वेतन सालाना करीब 24 करोड़ रुपये था. जबिक अन्य कंपनियों के डायरेक्टर और टॉप एग्जीक्यूटिव की सैलरी में 31 मार्च 2018 को संपन्न हुए वित्त वर्ष में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में मुकेश अंबानी के पारितोषिक में 4.48 करोड़ रुपये वेतन और भत्ता शामिल है.

रिश्तेदारों की सैलरी बढ़ी
यह राशि वित्त वर्ष 2016-2017 में 4.16 करोड़ रुपये थी. हालांकि, उनका कमीशन पहले की तरह 9.53 करोड़ रुपये रहा है. अन्य सुविधाओं के एवज में दी जाने वाली रकम 60 लाख रुपये से घटकर 2017-18 में 27 लाख रुपये रह गई है. उनका रिटायरमेंट बेनिफिट 71 लाख रुपये रह गया है. रिपोर्ट में अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी की सैलरी 16.58 करोड़ से बढ़कर 19.99 करोड़ रुपये हो गई है.

इससे पहले साल 2015-16 में निखिल का सालाना पैकेज 14.42 करोड़ रुपये और हितल को 14.41 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था. इससे पहले 2014-15 में प्रत्येक को 12.03 करोड़ रुपये वेतन मिला था. रिलायंस की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीता अंबानी को 1.5 करोड़ कमीशन और 6 लाख रुपये सिटिंग फीस मिली है.

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 40.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मार्च 2018 में जारी फोर्ब्स की दुनियाभर में सबसे अमीर शख्सियतों में उनका 19वां नंबर है. इससे पहले वह 2017 की लिस्ट में 23.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 33वें नंबर पर थे. मुकेश अंबानी की जबरदस्त सफलता का श्रेय रिलायंस जियो को माना जाता है.

Trending news