NIFTY पहली बार 10,000 के पार, ऐतिहासिक स्तर पर शेयर बाजार
Advertisement

NIFTY पहली बार 10,000 के पार, ऐतिहासिक स्तर पर शेयर बाजार

NIFTY पहली बार 10,000 के पार, ऐतिहासिक स्तर पर शेयर बाजार (File pic)

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 32,374.30 अंकों के साथ अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा. अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 10,000 अंकों की नई ऊंचाई को छुआ. बाजार के कुछ मिनटों के बाद ही निफ्टी 9991 के स्तर पर आ गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.21 फीसद और स्मॉलकैप में 0.42 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है.

ग्लोबल मार्किट में मिले जुले संकेत

इंटरनेशनल मार्किट में मिल रहे कमजोरी के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 19950 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3245 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 26823 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 2449 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं अमेरिकी बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. सोमवार के सत्र में डाओ जोंस 0.31 फीसद की कमजोरी के साथ 21513 के स्तर पर, एसएंडपी 500 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 24691 के स्तर पर और नैस्डैक 0.36 फीसद की तेजी के साथ 6410 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो (0.29 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.49 फीसद), एफएमसीजी (0.20 फीसद), मेटल (0.43 फीसद), फार्मा (0.14 फीसद) और रियल्टी (0.45 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

हीरो मोटो कॉर्प टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 31 हरे निशान में और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वेदांता लिमिटेड, अंबूजा सीमेंट, हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट जील, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, विप्रो और सिप्ला के शेयर्स में है।

Trending news