पेट्रोल, डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर भी हुआ सस्ता
Advertisement

पेट्रोल, डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर भी हुआ सस्ता

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर 25.25 रुपये सस्ता होगा। जिससे अब यह सिलेंडर 559.50 रुपये में मिलेगा होगा जो पहले 585 रुपये में मिलता था। घटी हुई नई दरें कल से लागू होंगी। उधर एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में 11.7 प्रतिशत की जबरदस्त कटौती की गई।

पेट्रोल, डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर भी हुआ सस्ता

नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर 25.25 रुपये सस्ता होगा। जिससे अब यह सिलेंडर 559.50 रुपये में मिलेगा होगा जो पहले 585 रुपये में मिलता था। घटी हुई नई दरें कल से लागू होंगी। उधर एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में 11.7 प्रतिशत की जबरदस्त कटौती की गई।

इसे पहले कल (सोमवार) पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई। पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।  सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल और डीजल और गैस की कीमतों में कटौती हो रही है। तेल कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है।

तेल कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम 5,469.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.7 प्रतिशत घटाकर 40,938.24 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया। इससे पहले एक जनवरी को एटीएफ के दाम में सबसे बड़ी कटौती की गई थी। उस समय दाम 7,520 रुपये या 12.5 प्रतिशत घटाए गए थे।

आज की गई कटौती से पूर्व विमान ईंधन के दाम एक अगस्त को 9.4 प्रतिशत घटाकर 46,407.36 रुपये किए गए थे, जबकि एक जुलाई को एटीएफ के दाम में 2,086.56 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती कर इसे 51,267.36 रुपये पर लाया गया था। इस तरह से, विमान ईंधन का दाम पेट्रोल की तुलना में 33 प्रतिशत कम हो गया है। जहां दो रुपये प्रति लीटर की मूल्य कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 61.20 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं विमान ईंधन का दाम 40.93 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल की कीमतें उंची होने की एक बड़ी वजह 17.46 रुपये उत्पाद शुल्क एवं 12.25 रुपये वैट का पेट्रोल की कीमत में शामिल होना है। वहीं दूसरी ओर, स्थानीय बिक्री कर अलग-अलग होने के चलते अलग अलग हवाईअड्डों पर एटीएफ की दरें भिन्न हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें भी 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी हैं जिससे अब यह सिलेंडर 559.50 रुपये में उपलब्ध होगा जो पहले 585 रुपये में उपलब्ध था।

 

 

Trending news