2 से 5 लाख रुपए में शुरू करें खुद का बिजनेस, ये कंपनी दे रही है मौका
Advertisement

2 से 5 लाख रुपए में शुरू करें खुद का बिजनेस, ये कंपनी दे रही है मौका

अगर आप अपना कारोबार शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बेहतर मौका है. एजुकेशन से जुड़ा ब्रांड कम बजट में अपनी फ्रेंचाइजी का ऑफर कर रहा है.

2 से 5 लाख रुपए में शुरू करें खुद का बिजनेस, ये कंपनी दे रही है मौका

नई दिल्ली: अगर आप अपना कारोबार शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बेहतर मौका है. एजुकेशन से जुड़ा ब्रांड कम बजट में अपनी फ्रेंचाइजी का ऑफर कर रहा है. फ्रेंचाइजी के साथ ही ये कंपनी आपको कारोबार शुरू करने के लिए प्रोडक्ट ट्रेनिंग और मार्केटिंग से जुड़े दूसरे सपोर्ट देगी. इससे आप आसानी से खुद का बिजनेस शुरू कर सकेंगे. इसके लिए कोई बहुत बड़ी लागत की जरूरत नहीं है. सिर्फ आसान शर्तों पर आप फ्रेंचाइजी लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. 

ब्रांडः स्मार्ट स्कूल एजुकेशन
आईआईटी, आईआईएम और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) के एल्युमनाई ने यह कंपनी शुरू की है. K-12 एजुकेशन प्रोडक्ट्स और प्री स्कूल चेन के साथ स्मार्ट स्कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड तेजी से बढ़ने वाली एजुकेशन कंपनी है. इस स्कूल की 200 फ्रेंचाइजी दी जा रही हैं.

Amul के साथ बिजनेस करने का मौका, हर महीने होगी 5 से 10 लाख की कमाई

सेक्टरः एजुकेशन
एजुकेशन सेक्टर से जुड़े ब्रांड स्मार्ट स्कूल एजुकेशन कंपनी जूनियर प्री स्कूल और स्मार्ट स्कूल के-12 प्रोडक्ट्स के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और बिजनेस पार्टनर्स खोज रही है.

कितने में मिलेगी फ्रेंचाइजी
फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, आपको ब्रांड के साथ कारोबार शुरू करने के लिए 50 हजार से 2.5 लाख रुपए तक की जरूरत है. फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 3 महीने का पे-बैक पीरियड भी मिलेगा. वहीं, मार्जिन 30 फीसदी तक रहेगा.

मुनाफे वाले हैं ये बिजनेस, शुरू करने के लिए नहीं चाहिए ज्यादा पैसा, कमाई भी जबरदस्त
 
क्या हैं शर्तें
> फ्रेंचाइजी के लिए आपको खुद की प्रॉपर्टी चाहिए. हालांकि, कारोबार घर से भी शुरू किया जा सकता है.
> फ्रेंचाइजी का लोकेशन स्टेट/सिटी में एजुकेशन हब के पास हो.
> फ्रेंचाइजी के लिए ट्रेनिंग दिल्ली में ही प्रोवाइड कराई जाएगी.
> एक साल के लिए दी जाएगी फ्रेंचाइजी
> एक साल बाद कुछ शर्तों पर इसे रिन्यू भी किया जा सकता है.
> आईटी सिस्टम, हेड ऑफिस असिस्टेंस, गारंटी जैसी शर्तें भी लागू हैं.

Paytm के साथ जुड़कर शुरू करें अपना बिजनेस, लाखों में हो सकती है कमाई

क्यों लें फ्रेंचाइजी
> कम बजट में कारोबार शुरू करने के लिए बेहतर प्रपोजल
> स्कूल, कोचिंग सेंटर और स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई से अप्रूव्ड प्रोडक्ट
> जल्दी मिलेगा रिटर्न ऑन इन्‍वेस्टमेंट
> सिटी फैक्टर, फ्रेंचाइजी के बाकी बेनिफिट्स भी मिलेंगे

बिना पैसे के घर बैठे शुरू करें ये 5 काम, कमाएं 30 से 40 हजार रुपए महीना !

क्या करना होगा
ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर अपना लॉगिन बनाना होगा. उसके बाद अपनी डिटेल्स और शर्तों के मुताबिक सिस्टम को फॉलो करना होगा. इसके बाद आपको कॉन्टेक्ट नंबर मिलेगा, जिससे आपका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होगा.

इस लिंक पर क्लिक करके देखें वेबसाइट का ऑफर

Trending news