फ्लिपकार्ट-अमेजॉन से जुड़ा पतंजलि का नाम, बाबा रामदेव का अब इस प्लान पर फोकस
Advertisement

फ्लिपकार्ट-अमेजॉन से जुड़ा पतंजलि का नाम, बाबा रामदेव का अब इस प्लान पर फोकस

ऑनलाइन बाजार के दिन पर दिन बढ़ते दायरे के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने भी ई-कॉमर्स में धमाकेदार एंट्री की है. इसके बाद पतंजलि के प्रोडक्ट आप बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, बिगबास्केट और ग्रोफर्स आदि से खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट-अमेजॉन से जुड़ा पतंजलि का नाम, बाबा रामदेव का अब इस प्लान पर फोकस

नई दिल्ली : ऑनलाइन बाजार के दिन पर दिन बढ़ते दायरे के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने भी ई-कॉमर्स में धमाकेदार एंट्री की है. इसके बाद पतंजलि के प्रोडक्ट आप बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, बिगबास्केट और ग्रोफर्स आदि से खरीद सकते हैं. योग गुरु ने पतंजलि के प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करने के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है. यह करार मंगलवार को नई दिल्ली में संपन्न हुआ. इस दौरान बाबा रामदेव ने रिटेल सेक्टर में एफडीआई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई नहीं आना चाहिए.

  1. बाबा बोले, रिटेल सेक्टर में एफडीआई नहीं आना चाहिए
  2. ऑनलाइन वेबसाइट्स के अधिकारियों संग बाबा की प्रेस कांफ्रेंस
  3. अब महाराष्ट्र में किसानों से संतरों की खरीदारी करेगी पतंजलि

1 लाख करोड़ की चैरिटी करेगी पतंजलि
दिल्ली में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब पतंजलि नॉट फॉर प्रोफिट कंपनी बनने की तरफ बढ़ेगी. इसके लिए कंपनी आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपए की चैरिटी करेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों से दान भी लेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी महाराष्ट्र में किसानों से संतरे खरीदेगी और उनकी यूनिट लग चुकी है. उन्होंने बताया कि आने वाले दो साल के अंदर एक लाख करोड़ रुपए की प्रति सालाना कैपिसिटी तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरकार के इस प्लान से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल!

10 से 12 देशों में नंबर वन होगी पतंजलि
आगे 50 सालों में पूरी दुनिया जीत सकें, इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में पतंजलि 10 से 12 देशों में नंबर वन होगी. इस दौरान कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए ये अच्छा विकल्प होगा. बाबा रामदेव ने इस दौरान आचार्य बालकृष्ण के बारे में बात करते हुए कहा कि बालकृष्ण और मैंने गांव से अपनी यात्रा शुरू की थी. हम किसान के पुत्र हैं.

बढ़ेगा पतंजलि का बाजार
योग गुरु ने कहा कि एफएमसीजी मार्केट में धूम मचाने के बाद ई-कॉमर्स क्षेत्र में आने से पतंजलि का बाजार काफी बढ़ जाएगा. पतंजलि की ई-कॉमर्स वेबसाइट www.patanjaliayurved.net के नाम से है.  इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि ऑनलाइन तंत्र स्थापित होने से आम लोग आसानी से अपनी पारंपरिक उत्पादों तक पहुंच पाएंगे. वहीं, पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख बालकृष्ण ने कहा‍ कि पतंजलि हर दिन 10 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस करने की क्षमता रखती है.

यह भी पढ़ें : फिर विवादों में आई इंडिगो एयरलाइन, 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ा

10,500 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर
फिलहाल पतंजलि आयुर्वेद अपने निजी पोर्टल से ऑनलाइन अपने उत्पाद बेचती है. दूसरे सेलर्स भी पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन बेच रहे हैं, लेकिन पतंजलि अब बड़े स्तर पर आकर अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. इस वित्त वर्ष में पतंजलि का लक्ष्य इस लाभ को दोगुना करना है. इसी के तहत यह नई साझेदारी करने की योजना है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ें

Trending news