पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
Advertisement

पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

पेट्रोल और डीजल सोमवार शाम को और सस्ता हो गया। पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। नई दरें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती गई। तेल कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है।

पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल सोमवार शाम को और सस्ता हो गया। पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। नई दरें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती गई। तेल कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है।

दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये लीटर की कमी की गई है। एक सितंबर से राजधानी में पेट्रोल का दाम 61.20 रुपये लीटर हो गया। पहले यह 63.20 रुपये लीटर था। वहीं डीजल का दाम 44.95 से घटकर 44.45 रुपये लीटर हो गया।

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद कीमतें-

पेट्रोल:- रुपये प्रति लीटर
       मौजूदा कीमत - संशोधित कीमत - कटौती
दिल्ली       63.20       61.20      2.00
कोलकाता     68.10       66.50      1.60
मुंबई         68.24       66.23      2.01
चेन्नई        63.49       61.46      2.03

डीजल:- रपये प्रति लीटर
          मौजूदा कीमत - संशोधित कीमत - कटौती
दिल्ली     44.95     44.45           0.50
कोलकाता  48.66      48.23          0.43
मुंबई      50.04      49.51          0.53
चेन्नई     46.08      45.56          0.52 

गौर हो कि 15 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 27 पैसे की कटौती की गई थी और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 17 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 1 अगस्त पेट्रोल के दाम 2.43 रुपये लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे। पिछले दिनों से लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 15 दिनों में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिकी क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं इस हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।

Trending news