टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने CarDekho.Com में किया निवेश
Advertisement

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने CarDekho.Com में किया निवेश

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन वाहन से जुड़ी वर्गीकृत सेवा प्रदान करने वाली कारदेखो डॉट कॉम में निवेश किया जिससे भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल खपत बाजार की मजबूती का संकेत मिलता है।

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने CarDekho.Com में किया निवेश

नई दिल्ली : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन वाहन से जुड़ी वर्गीकृत सेवा प्रदान करने वाली कारदेखो डॉट कॉम में निवेश किया जिससे भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल खपत बाजार की मजबूती का संकेत मिलता है।

यह चौथी ई-वाणिज्य कंपनी है जिसमें टाटा ने निवेश किया है। पिछले साल टाटा ने प्रमुख ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील, फर्नीचर ई-खुदरा कंपनी अर्बन लैडर और आनलाइन जेवरात बेचने वाली कंपनी ब्लूस्टोन में निवेश किया था।

कारदेखो डॉट कॉम के एक बयान में कहा गया, टाटा भारतीय वाहन क्षेत्र के बेहद सम्मानित व्यक्ति है और वह व्यक्तिगत तौर पर निवेश के लिए पहली बार किसी वाहन पोर्टल से जुड़े हैं।

Trending news