RBI ने अप्रैल-फरवरी में 49.2 अरब डॉलर खरीदे, 7 साल का ऊंचा आंकड़ा
Advertisement

RBI ने अप्रैल-फरवरी में 49.2 अरब डॉलर खरीदे, 7 साल का ऊंचा आंकड़ा

रुपए में उतार-चढ़ाव को थामने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी की अवधि में 49.2 अरब डालर की खरीद की। सात साल के अंतराल के बाद यह केंद्रीय बैंक की सबसे ऊंची डॉलर खरीद है।

RBI ने अप्रैल-फरवरी में 49.2 अरब डॉलर खरीदे, 7 साल का ऊंचा आंकड़ा

मुंबई : रुपए में उतार-चढ़ाव को थामने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी की अवधि में 49.2 अरब डालर की खरीद की। सात साल के अंतराल के बाद यह केंद्रीय बैंक की सबसे ऊंची डॉलर खरीद है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार उसने इस अवधि में 115.9 अरब डॉलर खरीदे व 66.7 अरब डॉलर की बिकवाली की। इस तरह उसकी शुद्ध खरीद 49.2 अरब डॉलर की रही।

इस बीच, 27 फरवरी को विदेशी मुद्रा भंडार 338 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। यस बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री शुभदा राव ने कहा, ‘देश के वृहद आधार में सुधार से पूंजी का प्रवाह बढ़ा है।’ राव ने कहा कि इसके अलावा रिजर्व बैंक भी बाजार में उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए हस्तक्षेप कर रहा है।

 

Trending news