रेपो रेट में अच्छी कटौती से मजबूत हुए शेयर बाजार
Advertisement

रेपो रेट में अच्छी कटौती से मजबूत हुए शेयर बाजार

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अनुमान से अधिक कटौती किए जाने से आज शेयर बाजारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा। करोबार के दौरान मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर कर दिन के निचले स्तर से 750 अंक तक ऊपर पहुंच गया था। हालांकि हेल्थकेयर और धातु शेयरों में मुनाफा वसूली से यह तेजी कायम न रख सका और 161.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,778.66 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अनुमान से अधिक कटौती किए जाने से आज शेयर बाजारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा। करोबार के दौरान मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर कर दिन के निचले स्तर से 750 अंक तक ऊपर पहुंच गया था। हालांकि हेल्थकेयर और धातु शेयरों में मुनाफा वसूली से यह तेजी कायम न रख सका और 161.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,778.66 अंक पर बंद हुआ।

इसके अलावा, एनएसई निफ्टी भी 47.60 अंक ऊपर 7,843.30 अंक पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। आज ब्याज दर को लेकर संवेदनशील बैंक रीयल्टी शेयर लिवाली के केन्द्र में रहे। रिजर्व बैंक ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रेपो दर में आधा फीसदी की कटौती की आज घोषणा की। इसके अलावा, केन्द्रीय बैंक ने सरकारी केंद्रीय सरकार की प्रतिभूतियों में एफपीआई निवेश की सीमा मार्च 2018 तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर बाजार में पड़ी कुल प्रतिभूतियों के पांच फीसदी के बराबर करने की घोषणा की है।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स नीचे खुला और दिन के निचले स्तर 25,287.33 अंक तक आ गया। हालांकि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद यह दिन के उच्च स्तर 26,054.37 अंक को छू गया। अंतिम पहर मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 161.82 अंक ऊपर 25,778.66 अंक पर बंद हुआ। इस बीच फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बावजूद वह इस साल के अंत तक ब्याज दरें बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने से ब्याज दर में घट-बढ़ को लेकर संवेदनशील क्षेत्र के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया। इसमें हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 9.83 फीसदी, इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट 4.30 फीसदी, डीएलएफ 4.18 फीसदी, शोभा लिमिटेड 3.94 फीसदी, डीबी रीयल्टी 3.45 फीसदी, आशियाना हाउसिंग 2.13 फीसदी, यूनिटेक 1.48 फीसदी और एनबीसीसी 1.48 फीसदी मजबूत हुआ।

वहीं बैंकिंग शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.14 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.66 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.20 फीसदी, यस बैंक 1.16 फीसदी, एसबीआई 1.02 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 0.74 फीसदी, पीएनबी 0.30 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.11 फीसदी मजबूत हुआ। ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनियों में मारुति सुजुकी 3.12 फीसदी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 2.48 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.19 फीसदी मजबूत हुआ।

Trending news