रुपया छह पैसे और हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 72.69 के स्‍तर पर हुआ बंद
Advertisement

रुपया छह पैसे और हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 72.69 के स्‍तर पर हुआ बंद

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे और टूटकर 72.69 प्रति डॉलर पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ हुआ बंद

मुंबई: अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे और टूटकर 72.69 प्रति डॉलर पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच डॉलर की मांग से रुपया कमजोर हुआ। फॉरेक्स बाजार में रुपये में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और बढ़ने तथा फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक से पहले विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से यहां भी धारणा प्रभावित हुई।

शुरुआती कारोबार में रुपया 72.96 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक चला गया था। यह इसके पिछले सप्ताह के सर्वकालिक निचले स्तर 72.99 प्रति डॉलर से मामूली कम है। कारोबार के दौरान इसने 72.57 प्रति डॉलर का उच्चस्तर भी छुआ। सोमवार को रुपया 49 पैसे टूटा था।

विदेशी बाजारों में कुछ मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी तथा बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया शुरुआती गिरावट से उबरकर मामूली नुकसान में बंद हुआ।

Trending news