डॉलर के मुकाबले रुपया चार सप्ताह के उच्च स्तर पर
Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया चार सप्ताह के उच्च स्तर पर

स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी लौटने से विदेशी कोषों की ओर से पूंजी का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद तथा बैंकों की डॉलर की बिकवाली से डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही।

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी लौटने से विदेशी कोषों की ओर से पूंजी का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद तथा बैंकों की डॉलर की बिकवाली से डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही।

रुपया 50 पैसे सुधर कर चार सप्ताह के उच्च स्तर 62.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल डालर के मुकाबले रुपये की दर में 40 पैसे का सुधार हुआ था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63.20 रपये प्रति डॉलर पर थोड़ा कमजोर खुला। लेकिन यह बैंकों और निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से तत्काल 62.58 रुपये प्रति डॉलर तक सुधर गया और अंत में 50 पैसे अथवा 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 12 दिसंबर के बाद का सबसे मजबूत बंद स्तर है।

दो लगातार दिनों में रपये में 90 पैसे अथवा 1.42 प्रतिशत की तेजी आई है। भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक आज 365.89 अंक अथवा 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,274.71 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 62.9670 रुपये प्रति डॉलर और 74.4270 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई।

Trending news