रुपये में गिरावट जारी, 30 माह के निम्न स्तर 68.47 पर आया
Advertisement

रुपये में गिरावट जारी, 30 माह के निम्न स्तर 68.47 पर आया

भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 30 माह के निम्न स्तर 68.67 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे लुढ़क गया लेकिन सत्र के अंतिम दौर में घरेलू शेयर बाजार में आये सुधार के अनुरूप यह सुधर गया। हालांकि, सुधार के बावजूद रुपया नौ पैसे की गिरावट दर्शाता 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये में गिरावट जारी, 30 माह के निम्न स्तर 68.47 पर आया

मुंबई: भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 30 माह के निम्न स्तर 68.67 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे लुढ़क गया लेकिन सत्र के अंतिम दौर में घरेलू शेयर बाजार में आये सुधार के अनुरूप यह सुधर गया। हालांकि, सुधार के बावजूद रुपया नौ पैसे की गिरावट दर्शाता 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.50 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 68.67 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में नौ पैसे अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत दो दिनों में रुपया 40 पैसे अथवा 0.58 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इससे पूर्व 28 अगस्त 2013 को रुपया 68.80 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था जबकि उसी दिन कारोबार के दौरान यह 68.85 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक नीचे चला गया था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 189.90 अंक अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये डॉलर-रुपया की संदर्भ दर 68.5920 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिये 76.6104 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में सुधार आया।

Trending news