इस फेस्टिव सीजन खरीदिए गैलेक्सी S8 और S8 प्लस, कीमत में आई भारी कमी
Advertisement

इस फेस्टिव सीजन खरीदिए गैलेक्सी S8 और S8 प्लस, कीमत में आई भारी कमी

भारत में हाल ही में लांच सैमसंग गैलेक्सी नोट8 को 2.5 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं.

 सैमसंग स्मार्टफोन खंड में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है.  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इस फेस्टिव सीजन सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स लाने शुरू कर दिए हैं. दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की कीमतों में 4000 रुपए की कटौती कर दी है. कंपनी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 4000 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं गैलेक्सी S8 प्लस के 128 जीबी वाले वैरिएंट की खरीद पर एचडीएफसी कार्ड धारकों को 4000 रुपए के कैशबैक के अलावा 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. 

  1. सैमसंग गैलेक्सी S8 में 3000 और S8 में 3500 mAh की बैटरी है. 
  2. दोनों ही फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है. 
  3. दोनों ही फोन डस्ट और वाटर प्रूफ हैं.

भारत में हाल ही में लांच सैमसंग गैलेक्सी नोट8 को 2.5 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं. गैलेक्सी नोट 8 को अमेजन पर 1.5 लाख लोगों ने रजिस्टर किया है, जबकि नोट 8 के लिए 72,000 लोगों ने रजिस्टर किया है. सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी करीब 1 लाख लोगों ने अपना फोन बुक किया है. 

अमेजन डॉट इन ने सोमवार को नोट8 का प्रीऑर्डर एक बार फिर शुरू किया है, जिसकी आपूर्ति 21 सितंबर से की जाएगी. मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन खंड में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है. 

गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह की नोट8 में भी 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका एसपेक्ट रेशियो 18.5:9 है. इसका स्क्रीन 6.3 इंच आकार का सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2960 है. बता दें यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.

Trending news