Samsung Galaxy A9 की पहली सेल आज, पाएं 3000 रुपये का कैशबैक
Advertisement

Samsung Galaxy A9 की पहली सेल आज, पाएं 3000 रुपये का कैशबैक

Samsung का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A9 आज यानी 28 नंवबर को पहली बार देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.

यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे हैं...(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सैमसंग का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A9 आज यानी 28 नंवबर को पहली बार देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसके 4 रियर कैमरे हैं. पिछले सप्ताह फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था. स्टोरेज 128 जीबी का है. कीमत की बात करें तो 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है. हालांकि सेल पर केवल 6 जीबी रैम वाला वेरियंट ही उपलब्ध है. 8 जीबी रैम वेरियंट के लिए प्री बुकिंग जारी है.

मिल रहे कई ऑफर्स

इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, एयरटेल स्टोर और सैमसंग की साइट से खरीदा जा सकता है. कई ऑफर्स मिल रहे हैं. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ऐक्सिस बैंक बज कार्ड से पेमेंट करने पर 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. नो कॉस्ट ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है. सैमसंग ने भारती एयरटेल से भागीदारी की है. एयरटेल स्टोर भी इस फोन पर ऑफर दे रहा है. 3,690 रुपये के डाउन पेमेंट और 2,349. रुपये की ईएमआई पर ग्राहक इसे एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy A9 के फीचर्स 
सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2220 पिक्सल है. इसमें 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है. फोन में ऑक्टा प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज 128 जीबी है और इसे 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे हैं.   

इसमें 24मेगापिक्सल, 8मेगापिक्सल, 10मेगापिक्सल और 5मेहापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है. सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 3800mAh बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं. इसके अतिरिक्त, एक्सीलेरोमाटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर व आरजीबी लइट सेंसर दिए गए हैं. इसमें सैमसंग पे सपोर्ट का फीचर मौजूद है. 

Trending news