SBI लाइफ इंश्यारेंस शेयर बाजार में 5 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टेड
Advertisement

SBI लाइफ इंश्यारेंस शेयर बाजार में 5 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टेड

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 सितंबर को खुलकर 22 सितंबर को बंद हुआ था. कंपनी के 8,400 करोड़ रुपये के आईपीओ को साढे़ तीन गुणा अभिदान मिला था.

दोपहर तक मुनाफा वसूली से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का भाव 725 रुपये तक नीचे आ गया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर मंगलवार (3 अक्टूबर) को बंबई शेयर बाजार में करीब पांच प्रतिशत प्रीमियम के साथ 733.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. जीवन बीमा क्षेत्र की इस कंपनी का आईपीओ 700 रुपये प्रति शेयर पर जारी हुआ था. सूचीबद्धता के समय इसका शेयर 733.30 रुपये पर बोला गया और जल्द ही यह 738 रुपये की ऊंचाईको छू गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी इसी तरह की घटबढ़ देखी गई. एनएसई में भी शेयर सूचीबद्धता के बाद 735 रुपये पर खुला जो कि इसके इश्यू मूल्य से पांच प्रतिशत ऊंचा रहा. हालांकि, दोपहर तक मुनाफा वसूली से भाव 725 रुपये तक नीचे आ गया. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 सितंबर को खुलकर 22 सितंबर को बंद हुआ था. कंपनी के 8,400 करोड़ रुपये के आईपीओ को साढे़ तीन गुणा अभिदान मिला था. इश्यू के लिये 685 से 700 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया था. एसबीआई लाइफ, भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस की बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच की संयुक्त उद्यम कंपनी है.

  1. एसबीआई लाइफ, भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस की बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच की संयुक्त उद्यम कंपनी है.
  2. इस कंपनी का आईपीओ 700 रुपये प्रति शेयर पर जारी हुआ था.
  3. एनएसई में भी शेयर सूचीबद्धता के बाद 735 रुपये पर खुला.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर की मंगलवार (3 अक्टूबर) को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में धीमी शुरुआत रही. सूचीबद्ध होने के पहले दिन कंपनी का शेयर 708 रुपये पर बंद हुआ. यह आईपीओ निर्गम मूल्य की तुलना में 1.14 प्रतिशत ऊंचा रहा. बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर करीब पांच प्रतिशत प्रीमियम के साथ एसबीआई लाइफ का शेयर 733.30 रुपये बोला गया. बाद में यह ऊंचे में 738 रुपये और नीचे में 702.25 रुपये के दायरे में रहा. कारोबार की समाप्ति पर यह कुछ सुधरकर 708 रुपये पर बंद हुआ. 

कारोबारी की समाप्ति पर उसका बाजार पूंजीकरण 70,800 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, "हमें उम्मीद है कि गैर-प्रवर्तक निवेशकों का योगदान और सतर्कता एसबीआई लाइफ के प्रदर्शन में और अधिक अनुशासन लाएंगे, जो कंपनी को अगले स्तर पर ले जाने के लिये अच्छा साबित होगा." नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई लाइफ के शेयर 735 रुपये पर सूचीबद्ध हुये और कारोबारी दिन के दौरान 740 रुपये के उच्चतम स्तर और 701.70 रुपये के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में 1.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 707.55 रुपये पर बंद हुआ.

Trending news