सेंसेक्स 121 अंक टूटकर खुला
Advertisement

सेंसेक्स 121 अंक टूटकर खुला

बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 120 से अधिक अंक टूटा। ऐसा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा से पहले कमजोर वैश्विक रख के बीच निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ।

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 120 से अधिक अंक टूटा। ऐसा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा से पहले कमजोर वैश्विक रख के बीच निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ।

इसके अलावा अमेरिकी डालर के मुकाबले रपए के दो साल के न्यूनतम स्तर 64.67 पर पहुंच जाने से भी बाजार के रख पर असर हुआ। सेंसेक्स लगातार चौथे दिन गिरावट बरकरार रखते हुए 120.70 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,745.39 पर कारोबार कर रहा था।

सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 432.04 अंको की गिरावट दर्ज हुई। इसी तरह निफ्टी भी 54.15 अंक या 0.64 प्रतिशत टूटकर 8,408.20 पर आ गया।

 

Trending news