सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा, बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
Advertisement

सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा, बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

निफ्टी सूचकांक भी 56.60 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 10,322.25 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 33,317.72 अंक पर खुला और बाद में 33,535.97 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया.

मुंबई: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार (11 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़े आने, गुजरात चुनावों को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार में तेजी बनी रही. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 205 अंक चढ़कर 33,456 अंक पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,300 अंक से ऊपर निकल गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम आने से जहां एक तरफ बाजार में खरीदारी का जोर रहा वहीं सप्ताह के दौरान जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों को लेकर सतर्कता भी रही.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 33,317.72 अंक पर ऊंचा खुला और कारोबार के दौरान और बढ़कर 33,535.97 अंक तक पहुंच गया. कारोबार की समाप्ति पर यह 205.49 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 33,455.79 अंक पर बंद हुआ. गत 29 नवंबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.60 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 10,322.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,329.20 और 20,282.05 अंक के दायरे में ऊपर - नीचे हुआ.

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसिज लिमिटेड के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘रोजगार के आंकड़ों से अमेरिकी बाजार में तेजी रही और भारतीय बाजार पर भी इसका असर रहा. खासतौर से औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयरों पर इसका अनुकूल असर रहा.’  अमेरिकी बाजारों पर रोजगार के आंकड़े बेहतर आने का असर रहा. वॉल स्ट्रीट की तेजी का असर दूसरे एशियाई बाजारों पर भी रहा. बहरहाल, निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की इस सप्ताहांत होने वाले नीतिगत बैठक पर रही.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का शेयर 2.16 प्रतिशत चढ़ गया. इसके बाद ल्यूपिन के शेयर में 2.15 प्रतिशत की तेजी रही. मारुति सुजूकी के शेयर में भारी तेजी रही और अंत में यह 1.11 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ. एचडीएफसी, विप्रो, कोल इंडिया, स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा और डा. रेड्डी के शेयरों में भी तेजी रही. आईटी कंपनियों के सूचकांक में एक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और ऑटो कंपनियों में भी निवेशकों की अच्छी रुचि रही.

एनसीएल द्वारा यूनिटेक लिमटेड में 10 सरकारी प्रतिनिधियों को निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी देने से कंपनी का शेयर 10.56 प्रतिशत चढ़ गया. बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,243 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि विदेशी कोष बिकवाल बने रहे. विदेशी कोषों ने गत शुक्रवार (8 दिसंबर)  को 675.16 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

 

Trending news