मामूली बढ़त के साथ बंद बाजार, सेंसेक्स 35 अंक, निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद
Advertisement

मामूली बढ़त के साथ बंद बाजार, सेंसेक्स 35 अंक, निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में दिनभर मजबूती के साथ कारोबर के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने बढ़त गंवा दी. दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. 

दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी.

नई दिल्ली: शेयर बाजार में दिनभर मजबूती के साथ कारोबर के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने बढ़त गंवा दी. दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 10,600 के ऊपर नहीं टिक पाया जबकि सेंसेक्स भी 34,500 के नीचे आ गया. सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 34,451 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 21 अंक चढ़कर 10,585 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आज हल्की रिकवरी के दौरान निफ्टी 10,638.35 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था, जबकि सेंसेक्स ने 34,664 के स्तर को छुआ.

  1. अच्छी रिकवरी के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद बाजार
  2. सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 34451 के स्तर पर बंद हुआ
  3. निफ्टी 21 अंक चढ़कर 10585 के स्तर पर बंद हुआ

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 16,881 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 20,006 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 18,274 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,961 के स्तर पर बंद हुआ.

ऑटो-आईटी से मिला सहारा
ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला. हालांकि, आज मेटल और एफएमसीजी शेयरों में दबाव दिखा. दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, सिप्ला, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और यस बैंक 1.5-3.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. हालांकि, दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, यूपीएल, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, कोल इंडिया, हीरो मोटो, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक 0.9-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

मिडकैप शेयरों ने भरा दम
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एबीबी इंडिया और एम्फैसिस 3.6-11.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. हालांकि, मिडकैप शेयरों में कमिंस, आईआईएफएल, पेज इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एनबीसीसी 2.3-1.6 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए.

Trending news