ऊपरी स्तर से गिरा बाजार, सेंसेक्स 15 अंक कमजोर, निफ्टी 10500 के करीब
Advertisement

ऊपरी स्तर से गिरा बाजार, सेंसेक्स 15 अंक कमजोर, निफ्टी 10500 के करीब

वैश्विक बाजारों से मिले संकेत और मॉनसून के अनुमान से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 34,3182 अंक पर खुला. 

ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली होने से बाजार की सारी बढ़त गंवाई.

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों से मिले संकेत और मॉनसून के अनुमान से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 34,3182 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 29 अंक की बढ़त के साथ 10,557 के स्तर पर हुई. हालांकि, बाजार शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और ऊपरी स्तर फिसलकर गिर गया. सेंसेक्स फिलहाल 15 अंक की गिरावट के साथ 34290 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 10515 पर कारोबार कर रहा है. 

  1. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई
  2. शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तर से फिसले घरेलू बाजार
  3. सेंसेक्स में 15 अंकों की गिरावट, निफ्टी 13 अंक फिसला

मेटल और बैंक शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंक और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. वहीं, आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है. हैवीवेट एचयूएल, पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में बढ़त से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी चढ़ा है.

मॉनसून अनुमान बाजार के लिए पॉजिटिव
मौसम विभाग की तरफ से सामान्‍य मानूसन का अनुमान बाजार के लिए पॉजिटिव खबर है. भारत में लगातार तीसरे साल सामान्य मानसून रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस साल देश में साउथ वेस्ट मानसून नॉर्मल रहने की उम्मीद है. पूरे सीजन में 97% बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि अन-नीनो का खतरा कम हुआ है, मानसून से पहले अल-नीनो की स्थिति न्यूट्रल है.

मेटल, बैंक शेयरों में जमकर खरीददारी
मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है. हालांकि, आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है. मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी बढ़ा है. उधर, बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,359.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी औऱ फार्मा इंडेक्स में 0.16 की कमजोरी नजर आ रही है.

Trending news